विदिशा.बैतूल में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (National Taekwondo Championship) में 14 वर्षीय किंजल पाल (Kinjal Pal) ने गोल्ड मेडल जीतकर विदिशा (Vidisha) का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ किंजल पाल का चयन दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (International Taekwondo Championship ) में हुआ है. किंजल की इस उपलब्धि पर विदिशा के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनके घर पहुंचकर जश्न मनाया और उन्हें व परिवार को बधाई दी.
बेटियां किसी से कम नहीं
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि बेटियां भी अब किसी से कम नहीं हैं, वो दिन गए जब समाज में लोग बेटों को ही परिवार और समाज का नाम रोशन करने का श्रेय देते थे. अब किंजल पाल जैसी बेटियां भी समाज व परिवार ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं. किंजल को इस उपलब्धि पर बधाई देने शहर के कई गणमान्य नागरिक भी पहुंचे और उन्हें सोशल मीडिया पर भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं. वहीं किंजल की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार अभिभूत है.