मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा की बेटी किंजल पाल ने ताइक्वांडो में दिखाया दम, 14 साल की उम्र में जीता गोल्ड - स्पोर्ट्स न्यूज

Taekwondo Gold medalist vidisha : किंजल ने 26 किग्रा वर्ग में मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया है. ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतने पर 14 वर्षीय किंजल पाल का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।

Taekwondo Gold medalist vidisha
विदिशा की बेटी किंजल पाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 5:15 PM IST

विदिशा.बैतूल में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (National Taekwondo Championship) में 14 वर्षीय किंजल पाल (Kinjal Pal) ने गोल्ड मेडल जीतकर विदिशा (Vidisha) का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ किंजल पाल का चयन दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (International Taekwondo Championship ) में हुआ है. किंजल की इस उपलब्धि पर विदिशा के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनके घर पहुंचकर जश्न मनाया और उन्हें व परिवार को बधाई दी.

बेटियां किसी से कम नहीं

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि बेटियां भी अब किसी से कम नहीं हैं, वो दिन गए जब समाज में लोग बेटों को ही परिवार और समाज का नाम रोशन करने का श्रेय देते थे. अब किंजल पाल जैसी बेटियां भी समाज व परिवार ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं. किंजल को इस उपलब्धि पर बधाई देने शहर के कई गणमान्य नागरिक भी पहुंचे और उन्हें सोशल मीडिया पर भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं. वहीं किंजल की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार अभिभूत है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगी किंजल : कोच

इस मौके पर 14 वर्षीय किंजल पाल (Kinjal Pal) के कोच विकास थापा ने कहा, 'इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें किंजल ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. आशा है कि किंजल अब दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (International Taekwondo Championship ) में भी ऐसा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी.' बता दें कि किंजल पुलिस ताइक्वांडो क्लब विदिशा में ट्रेनिंग कर रही हैं.

Read more -

ABOUT THE AUTHOR

...view details