मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

System Killed Newborn : अस्पताल ने घर भेजा, कहा-अभी टाइम है, बस में हो गई डिलीवरी, नवजात की मौत - new born baby dies

System Killed Newborn : विदिशा के लटेरी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. यहां डिलीवरी कराने आई महिला को ये कहकर वापस भेज दिया कि अभी टाइम है. लेकिन वापस जाते समय बस में ही महिला की डिलीवरी (delivery in bus) हो गई. इलाज नहीं मिलने से बच्चेकी मौत हो गई.

System Killed Newborn
बस में हो गई डिलीवरी, नवजात की मौत

By

Published : Sep 13, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 10:28 AM IST

विदिशा। सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करती है, दर्जनों योजनाएं बनाती है. लेकिन उसे लागू करने वाला प्रशासन इतना संवेदनहीन हो जाता है कि मरीजों की जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला विदिशा के लटेरी विधानसभा क्षेत्र (Lateri Assembly ) से आया है. जहां डिलीवरी करवाने आई महिला को अस्पताल ने वापस भेज दिया. घर लौटते समय बस में ही महिला ने बच्चे को जन्म (delivery in bus) दे दिया. इलाज नहीं मिलने से नवजात की मौत (System Killed Newborn) हो गई.

सुनिए गरीब का दर्द: कैसे सिस्टम ने ले ली नवजात की जान

System Killed Newborn : बस में डिलीवरी, नवजात की मौत

मामला लटेरी अस्पताल का है. डिलीवरी करवाने के लिए महिला अपने परिजनों के साथ लटेरी अस्पताल (Lateri Hospital ) पहुंची थी. पीड़ितों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने महिला को यह कहकर वापस भेज दिया डिलीवरी में अभी समय है, बाद में आना. महिला और उसके परिजनों घर लौटने के लिए बस में बैठ गए. लेकिन बापचा गांव के पास बस में ही महिला की डिलीवरी हो गई(delivery in bus). लेकिन इलाज नहीं मिलने से नवजात बच्चे की मौत हो गई (System Killed Newborn). महिला को यात्रियों ने बस उतारा. आसपास के गांववाले इकट्ठा हो गए. लोगों ने सहायता के लिए 108 को फोन लगाया. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से नाराज महिला और परिजनों ने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया और वे अपने घर चले गए

गर्भवती की बीच रास्ते में डिलीवरी, कीचड़भरा रास्ता होने की वजह से नहीं पहुंच सकी अस्पताल, दावों की खुली पोल

System Killed Newborn : सिस्टम ने ली नवजात की जान

महिला के परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत हो गई है(System Killed Newborn). इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है. उन्होंने बिना चैकअप किए महिला को वापस क्यों भेज दिया. हालांकि महिला के परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वे पुलिस के पास भी नहीं गए. लेकिन क्या प्रशासन इतना संवेदनशील है, कि मामला जानकारी में आने के बाद कोई एक्शन लेगा. किसी की जिम्मेदारी तय करेगा. और जिम्मेदारी तय करने के बाद कोई कार्रवाई करेगा. हालांकि लोगों को इसकी कोई उम्मीद नहीं है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details