विदिशा। पुलिस ने एक होटल से तीन युवतियों को हिरासत में लिया है. देर रात पुलिस को होटल में युवतियों के होने की मिली थी. गंजबासौदा के बरेठ रोड पर स्थित वंश रेसीडेंसी नामक होटल से पुलिस ने देर रात तीन संदिग्ध युवतियों को थाने बुलाकर पूछताछ की. सिटी थाना प्रभारी राकेश सिन्हा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रात के तकरीबन 12 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त होटल में तीन युवतियां संदिग्ध रूप से रुकी हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन युवतियों को सुबह थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह थियेटर में काम करती हैं और विदिशा के गंजबासौदा में किसी शॉर्ट फिल्म के लिए लोकेशन देखने के लिए आई हुई थीं. इसके साथ ही पुलिस ने दो युवक को भी हिरासत में लिया है. दोनों युवक विदिशा के राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं. दोनों युवक इन तीन युवतियों के संपर्क में थे.
विदिशा: होटल में संदिग्ध रूप से मिली युवतियां, जांच में जुटी पुलिस - सेक्स रैकेट की आशंका
विदिशा के गंजबासौदा के बरेठ रोड पर स्थित वंश रेसीडेंसी नामक होटल से पुलिस ने देर रात तीन संदिग्ध युवतियों को थाने बुलाकर पूछताछ की.
वहीं सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ लग रहा है. वहीं जब मीडिया के द्वारा सिटी थाना प्रभारी से इस मामले को सेक्स रैकेट से जुड़े होने का सवाल किया तो उन्होंने बताया कि युवतियों के साथ कोई भी युवक मौके से नहीं पकड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि होटल का संचालन भाजपा नेता नगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा किया जाता है. जैसे ही इस मामले की जानकारी लगे तो तुरंत ही यह खबर पूरे नगर में सनसनी की तरह फैल गई.