मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दीदी बांधा करती थीं राखी, लोगों ने किया याद - leaders and workers

विदिशा में जैसे ही सुषमा स्वराज के निधन की खबर पहुंची, तो बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी और भावुक होकर दीदी से जुड़ी यादों को साझा किया.

रवीन्द्र नाथ सांस्कृतिक भवन के लिए आखरी बार विदिशा पहुंची थी सुषमा स्वराज

By

Published : Aug 7, 2019, 3:15 PM IST

विदिशा। सुषमा स्वराज ने आखिरी बार 21 फरवरी को विदिशा पहुंचकर रवीन्द्र नाथ सांस्कृतिक भवन का शुभारंभ कर विदिशा को बड़ी सौगात दी थी. इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा था कि 'मैं सांसद रहूं या न रहूं विदिशा से मेरा एक रिश्ता हमेशा कायम रहेगा, यहां के लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे.' खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के दौरान विदिशा के मंच पर कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने सुषमा स्वराज की तारीफ खुले मंच से की थी.

सुषमा स्वराज से जुड़ी यादों को किया साझा

विदिशा रेलवे स्टेशन पर बीजेपी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी नेता छत्रपाल शर्मा सुषमा स्वराज की तस्वीरों को लेकर पहुंचे. इस दौरान विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन भी मौजूद रहे. उन्होंने सुषमा स्वराज को एकमात्र ऐसा नेता बताया, जो अपने नीचे काम कर रहे नेताओं को आगे बढ़ाने का काम करती थीं. उन्होंने वर्तमान सांसद रमाकांत भार्गव को भी अपने से अधिक मतों से जीत हासिल करवाई थी.

रो पड़े बीजेपी नेता
विदिशा दौरे के दौरान अक्सर उनके साथ रहने वाले बीजेपी नेता अरविंद मीडिया से बात करने के दौरान भावुक होकर अपनी प्रिय नेता से जुड़ी यादों को साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details