मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संडे लॉकडाउन: मोबाइल में मशगूल पुलिस, सड़कों पर बेफिक्र घूमते रहे लोग - गंजबासौदा पुलिस

विदिशा जिले के गंजबासौदा के व्यापारियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं पुलिस का लापरवाह रवैया भी देखने को मिला.

Sunday lockdown in vidisha district
मोबाइल में मशगूल रही पुलिस

By

Published : Jul 12, 2020, 3:30 PM IST

विदिशा। जिले में भी राज्य सरकार के आदेश पर रविवार को लॉकडाउन किया गया. इस दौरान गंजबासौदा के व्यापारियों ने लॉकडाइन का पालन भी किया. हालांकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस का प्रभाव कम ही देखने को मिला. लोग बेफिक्र होकर सड़कों पर घूमते रहे. वहीं गंजबासौदा के जयस्तंभ चौक पर पुलिस ड्यूटी के नाम पर मोबइल में मस्त होकर व्यस्त दिखाई दी.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के आदेश पर पूरे जिले में रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिले भर में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी को लेकर कलेक्टर ने रविवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरे विदिशा जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया है. जिसका असर गंजबासौदा में भी देखने को मिला और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूरे समय बंद रखें.

गंजबासौदा पुलिस का लापरवाह रवैया भी देखने को मिला. लोगों को टोटल लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गंजबासौदा पुलिस की जय स्तंभ चौक पर ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन ड्यूटी के दौरान यह सभी पुलिसकर्मी मोबाइल में मशगूल रहे. जिसकी वजह से सड़कों पर आवाजाही बाकायदा बनी रही. इन लोगों को पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार से रोका टोका नहीं गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details