मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल की मरम्मत को लेकर छात्रों ने किया चक्काजाम, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप - accusing

विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा में छात्रों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल भवन की मरम्मत करने के लिए धरना-प्रदर्शन किया. इन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एएसपी को लिखित शिकायत की.

पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Aug 27, 2019, 10:38 AM IST

विदिशा। जिले की तहसील गंजबासौदा के ग्राम सिरनोटा में एक जर्जर स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार करने के लिए स्कूली छात्रों के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कूल की मरम्मत कराने की मांग की. छात्रों ने अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया.

स्कूल की मरम्मत को लेकर छात्रों ने किया चक्काजाम
इधर धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि त्योंदा थाना प्रभारी नितिन पटले और अन्य आरक्षकों ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता सुमित तिवारी को भी पुलिस ने थप्पड़ और बेल्ट से मारा. इससे आक्रोशित हुए छात्रों, ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ता त्योंदा थाना पहुंचे और ASP से मामले की शिकायत की. उन्होंने त्योंदा थाना प्रभारी और आरक्षकों को निलम्बित करने की मांग की है. इधर मामले की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक निशंक जैन भी मौके पर पहुंचे.वहीं छात्रों और गांववालों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने पर थाने का घेराव और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details