विदिशा।राजधानी भोपाल हो या फिर विदिशा, प्रदेश में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आवारा कुत्ते लगातार बच्चों को अपना निशाना बनाते रहते हैं. इसका आतंक पूरे शहर में लोगों को आए दिन मुसीबत में डाल रहा है. शुक्रवार को विदिशा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार साल की मासूम बच्ची पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया.
कुत्तों का आतंक! घर के बाहर खेल रही मासूम पर आवारा कुत्ते का हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात - विदिशा में आवारा कुत्तों का आतंक
मध्यप्रदेश के लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला विदिशा का है, जहां घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. (Stray dog bite girl in Vidisha)
घर के बाहर खेल रही थी मासूम:कुत्ते ने हमला कर बच्ची को बीच सड़क पर पटका और फिर उसे बुरी तरह नोंचने लगा. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्ते के हमले से बचाया. घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है, चार साल की बच्ची अपने घर के पास बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वहां से भागते आए एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दबोच लिया. इस हमले से बच्ची घबराकर गिर गई, और फिर कुत्ते ने उसका पैर मुंह में दबाकर नोचना शुरू कर दिया.
नगर पालिका की लापरवाही: इस घटना की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वह नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक अभी दो दिनों में ही लगभग 60 से अधिक कुत्ते से काटने वाले मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उन्हें रेबीज इंजेक्शन लगाने के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन कुछ गंभीर रूप से घायल बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. (Stray dog bite girl in Vidisha)