विदिशा। बरईपुरा स्कूल में पदस्थ ब्रजेन्द्र जैन की कहानी शिक्षक दिवस पर एक मिसाल की तरह है. ब्रजेन्द्र जैन विदिशा की अरिहंत विहार कॉलोनी में रहते हैं. एक पैर से पूरी तरह से दिव्यांग ब्रजेन्द्र एक बैसाखी के सहारे उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अलख जगाने का प्रयास कर रहे हैं.
कोराना काल में स्कूल पूरी तरह बंद होने से सरकार ने शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने फरमान सुनाया है. कुछ बच्चों को ऑनलाइन के जरिए भी पढ़ाई कराई जा रही है. ब्रजेन्द्र एक पैर से विकलांग होने के बावजूद अपनी तीन पहिया गाड़ी से बच्चों को घर-घर पढ़ाने का काम कर रहे हैं. रास्ते में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो कभी बच्चों को पढ़ाने दो मंजिला ऊपर बैसाखी के सहारे सीढ़ी पर चढ़कर जाना पड़ता है. तमाम परेशानियों के बाद ब्रजेन्द्र अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं. ब्रजेन्द्र ने अपने काम के आगे अपनी विकलांगता को आड़े नहीं आने दिया.
ब्रजेन्द्र बताते हैं कि कभी जीवन में लगा ही नहीं कि मैं विकलांग हूं. असल मकसद बच्चों को शिक्षित करना होता है तो अपना टारगेट पूरा करने में इतना मशगूल हो जाता हूं कि पता ही नहीं चलता विकलांगता का. शिक्षक कहते हैं कि जीवन एक संघर्ष का नाम है. हर किसी को अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ता है. मंजिल भी कई संघर्षों के बाद ही मिलती है.