मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: जीवाजी यूनिवर्सिटी ने कश्मीरी छात्रों को परीक्षा देने से रोका - information

शिक्षकों का कहना है कि जिन छात्रों को पेपर देने से रोका गया है, वह कई महीनों से कक्षा से गायब थे. छात्र सुहेल फारूक, लोन समीर उल्लाह राठेर राजनीति विज्ञान अध्ययन शाला से एमफिल कर रहे थे, वहीं अशफाक खां इतिहास विभाग से एमफिल कर रहा है. ये तीनों पिछले दिनों जब नामांकन फॉर्म के लिये आये तो शिक्षकों को पता चला कि उनकी कक्षा में उपस्थिति पूरी नहीं है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 27, 2019, 8:56 PM IST

ग्वालियर। पीएचडी कर रहे कश्मीरी छात्रों की डिग्री रोकने वाले मामले के बाद सवालों के घेरे में आया विश्वविद्यालय प्रबंधन अब अलर्ट हो गया है. इसलिये अब अन्य तीन कश्मीरी छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया है, इन कश्मीरी छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने क्लास में उपस्थिति पूरी नहीं की है.

वीडियो

शिक्षकों का कहना है कि जिन छात्रों को पेपर देने से रोका गया है, वह कई महीनों से कक्षा से गायब थे. छात्र सुहेल फारूक, लोन समीर उल्लाह राठेर राजनीति विज्ञान अध्ययन शाला से एमफिल कर रहे थे, वहीं अशफाक खां इतिहास विभाग से एमफिल कर रहा है. ये तीनों पिछले दिनों जब नामांकन फॉर्म के लिये आये तो शिक्षकों को पता चला कि उनकी कक्षा में उपस्थिति पूरी नहीं है.

इसके बाद शिक्षकों ने इन तीनों छात्रों का फॉर्म आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. शिक्षकों का कहना है कि वह पहले से ही कश्मीरी छात्रों के कारण परेशानी झेल रहे हैं. नामांकन फॉर्म जनरेट ना होने से यह छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं. गौरतलब है कि 2014 में 8 कश्मीरी छात्रों ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा पास की थी. यह छात्र कॉलेज में कोर्स वर्क अटेंड करने नहीं पहुंचे थे. जब इसकी शिकायत हुई तो पता चला कि उस दौरान यह जम्मू-कश्मीर में नौकरी कर रहे थे. फिलहाल जीवाजी विश्वविद्यालय ने कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details