विदिशा। ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि अब विदेशों की तर्ज पर प्रदेश की शिक्षा होगी. शिक्षा विभाग की एक टीम विदेशों में जाकर स्टडी कर के आ चुकी है. विदेशों में शिक्षा जिस तरह से होती है जल्द ही उसी तर्ज पर प्रदेश में शिक्षा स्तर शुरू किया जाएगा.
विदेशों की तर्ज पर होगी प्रदेश की शिक्षा, शिक्षा क्षेत्र से दूर करेंगे सारी दिक्कतें : प्रभुराम चौधरी - विदेशों की तर्ज पर होगी प्रदेश की शिक्षा
विदिशा में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शिक्षा की नई नीतियों पर चर्चा की.
'शिक्षा के लिए सरकार गंभीर'
प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. शिक्षा सुधार के लिए एक नहीं कई कार्यो की शुरुआत की गई है. प्रदेश में अब नर्सरी क्लास की भी शुरुआत की जाएगी. मध्य प्रदेश में शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने नीति में काफी बदलाव किये जा रहे हैं.
'शिक्षा क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश'
वहीं विदिशा रायसेन के जर्जर स्कूल भवन पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब हम सरकार में आए तो हमें चुनोती लगातर मिली. स्कूल भवनों का निर्माण किया जा रहा है. एक नहीं बल्कि कई दिक्कते हैं. शिक्षा क्षेत्र में सभी दिक्कतें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.