मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में मास्क न पहनने वालों को बना रहे कोरोना दूत, हाथ पर लगा रहे सील - Corona Guideline

जिले में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के हाथों पर सील लगाई जा रही है. साथ ही उनसे कोरोना को लेकर एक निबंध भी लिखवा रहे हैं.

SP making Corona messenger
SP बना रहे कोरोना दूत

By

Published : Apr 6, 2021, 10:47 PM IST

विदिशा। एसपी विनायक वर्मा की निगरानी में पुलिसकर्मियों द्वारा गांधी चौक पर कोरोना वायरस को फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके हाथों पर सील लगाई जा रही है. साथ ही उनसे एक निबंध भी लिखवाया जा रहा है, जिसमें इस महामारी के कारण होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी दी है. जो व्यक्ति सील लगाने के बाद दोबारा नियम तोड़ते, बिना मास्क लगाए मिलता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. SP ने खुद मौके पर पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की है.

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए एसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर बिना मास्क और कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही उनके हाथ पर एक सील लगाया और उनसे निबंध लिखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details