विदिशा-जिले के सिरोंज में सोयाबीन की फसल कीड़े लगने के कारण खराब हो चुकी है. ऐसे में सरकार हर किसान को मुआवजा देने की बात कर रही है, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि अभी तक सर्वे टीम भी फसल का सर्वे करने नहीं पहुंची है.
सोयाबीन की फसल कीड़ा लगने से हुई खराब, सर्वे करने नहीं पहुंची टीम - Soybean crop deteriorated
विदिशा जिले के सिरोंज में सोयाबीन की फसल कीड़े लगने के कारण खराब हो चुकी है. लेकिन अभी तक सर्वे टीम भी फसलों का सर्वे करने नहीं पहुंची है.
फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सिरोंज के भाजपा नेता प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के प्रदेश सचिव प्रशांत पालीवाल ग्रामो के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों से मिलकर सोयाबीन की खराब हुई फसलों का जायजा लिया एवं किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया है.
भाजपा नेता प्रशांत पालीवाल ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक मामले को पहुंचाने का प्रयास करेंगे ताकि हर किसान को नष्ट हुई फसल का मुआवजा मिल सके. इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर किसानों की फसल का जायजा लिया.