विदिशा। भारी बारिश और बाढ़ के चलते जिले के किसानों की फसल बर्बाद हो गईं है. आलम ये है कि किसानों ने जो लागत लगाई थी वह भी नहीं निकल रही है. वहीं तील साल से लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रही नटेरन तहसील में खेतों की स्थिति और दयनीय है. सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. खेतों में सिर्फ सूखी डंडियां रह गईं हैं.
यहां के एक किसान वंशीलाल ने बताया कि वे सालों से सोयाबीन की खेती करते आ रहे हैं. इस बार फसल पूरी तरह खराब हो गई है. फसल लगाने के लिए कर्ज लिया था. अब उसको चुकाएंगे कैसे. घर में 8 सदस्य हैं और सभी खेती पर निर्भर हैं.