विदिशा।बारिश आते ही लोगों के घर में सांप निकलने लगते है. इन सांपों को पकडने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यक्ता होती है. ऐसे में विदिशा जिले के एक युवा सोनू सांपों को पकड़ते है और लोगों को सांपों से बचाते है. सोनू को जैसे ही किसी सांप के निकलने की जानकारी लगती है वैसे ही सोनू मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ते है और सुरक्षित जगह पर छोड़ देते है. हाल ही में सोनू ने विदिशा के कोटरा गांव में जहरीले सांप Russell Viper को पकड़ा.
इस सांप में होता है neurotoxin poison
सानू रैकवार ने बताया कि नजदीकी गांव कोटरा से सांप के मिलने की सूचना आई थी. मैंने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद सांप को काबू किया. उन्होंने बताया कि यह रसल वाइपर है जो न्यूरोटॉक्सिन जैसे खतरनाक जहर से प्रहार करके किसी भी इंसान को कुछ ही क्षणों में मौत के घाट उतार देता है. इसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा.
- सोनू ने जहरीले सांपों में शुमार रसल वाइपर को पकड़ा
- इतना जोखिम भरे सांपों को पकड़ना बेहद खतरनाक
- सांप के काटने से पलभर में ही व्यक्ति की हो जाती है मौत