मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने पर बेटों ने बाप को उतारा मौत के घाट - vidisha news

विदिशा के कुरवाई में 2 कलयुगी बेटों ने अपने बुजुर्ग बाप को मौत के घाट उतार दिया, आए दिन मां के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने के चलते बेटों ने बाप की हत्या कर दी.

sons-put-their-father-to-death-after-mistreating-his-wife
पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने पर बेटों ने बाप को उतारा मौत के घाट

By

Published : Mar 22, 2021, 3:20 PM IST

विदिशा। जिले के कुरवाई थाना अंतर्गत ग्राम वीरपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी सामने आई. जहां 2 कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. मृतक अपनी पत्नी के साथ आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था. इसी के चलते दोनों बेटों ने बाप को मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद पुलिस बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

  • लाठी, डंडे से पीटकर पिता की हत्या

कुरवाई के वीरपुर गांव के पास मृतक की पहचान भगवान सिंह अहिरवार के नाम से की गई थी. जिसकी उम्र 60 वर्ष बताई गई थी. शरीर के कई जगहों पर चोटों के निशान पाए गए थे. जांच पड़ताल पर जानकारी मिली, तो पता चला की युवक नशा करने का आदी था. और घर पर नशे के हालात में मारपीट करता था. इसी वजह से परेशान होकर युवक ने अपने ही बच्चे गणेश 25 साल और गोलू 19 साल ने 19 मार्च की रात पिता को डंडे, लात, घुसा से मारने के बाद बॉडी को वीरपुर रोड पर छोड़ दिया था.

फादर्स डे पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

एसपी विनायक वर्मा के मुताबिक 20 मार्च की सुबह एक लाश मिली थी. मृतक भगवान सिंह की हत्या उसके दोनों बेटे गोलू और गणेश ने की, दोनों आरोपियों के मुताबिक उनका पिता, आए दिन मां को शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details