मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: सामाजिक न्याय विभाग पर निजी संस्था को फायदा पहुंचाने का आरोप, 18 लाख का हुआ गबन - गबन

सामाजिक न्याय विभाग एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आया. एक आरटीआई कार्यकर्ता ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग ने एक निजी संस्था को सालों से लाखों रुपये का फयदा पहुंचाया.

सामाजिक न्याय विभाग

By

Published : Apr 24, 2019, 5:20 PM IST

विदिशा। सामाजिक न्याय विभाग एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आया. एक आरटीआई कार्यकर्ता ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग ने एक निजी संस्था को सालों से लाखों रुपये का फयदा पहुंचाया. जब मिडिया ने प्रभारी अधिकारी से सवाल किया तो अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए.

सामाजिक न्याय विभाग

जिले के डॉक्टर रवि मालवीय ने कुछ दिनों पहले सामाजिक न्याय विभाग में आरटीआई लगाकर विकलांग प्रशिक्षण के नाम पर दुर्गा नगर में स्थित उम्मीद शिक्षण समिति को दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाले फण्ड के बिलों की जानकारी लेनी चाही. डॉक्टर का आरोप है कि विभाग ने ट्रेनिंग के नाम पर संस्था को निजी फायदा पहुंचाया है. ट्रेनिंग के नाम पर लगभग 18 लाख का बड़ा गबन किया गया. ट्रेनिंग पर जो लोग रखे गए उनके केवल दस्तावेज लगाए गए हैं.
इस पूरे मामले में ट्रेनिंग प्रभारी से सवाल किए गए, तो मीडिया से बचते नजर आए. पूरे मामले पर सामाजिक न्याय विभाग के डायरेक्टर पीके मिश्रा ने बताया कि अभी मेरे पास आरटीआई के लिए दस्तावेज आये हैं मामले की जांच कर देखा जाएगा. वहीं इस मामले में डॉक्टर ने सीओ को भी आवेदन दिया जिसमें उन्होंने जांच कराने के आश्वासन दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details