मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा : बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, उमड़ी भीड़ - सिरोंज में लॉकडाउन का उल्लंघन

विदिशा के सिरोंज में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोगों ने नियमों को ताक पर रख दिया है, यहां के बाजार में लोग खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

विदिशा
vidisha

By

Published : May 29, 2020, 3:43 PM IST

विदिशा। सिरोंज प्रशासन ने जब से लॉकडाउन में छूट दी है, तब से लोग कई गुना लापरवाही कर रहे हैं. अब यह लोग बिना किसी सुरक्षा के मार्केट में घूम रहे हैं. आज बाजार में देखने को मिला की सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इतना ही नहीं लोग एक दूसरे को टच कर निकल रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था. वहीं बाजार में अधिकांश लोग बिना मास्क के पहने हुए दिखाई दिए.

अब गौर करने वाली बात है की बाजार से चंद कदम दूरी पर ही पुलिस चौकी मौजूद थी. लेकिन वहां से भी अधिकारियों द्वारा इसे लेकर कुछ ठोस कदम नही उठाए गए. लोग खरीदारी में इतने व्यस्त हो गए थे कि वह नियमों पालन नहीं कर पा रहे थे. अब इससे साफ जाहिर होता है कि लोग इसे लेकर कितने गंभीर हैं, बाजार में अगर यही हालात रहे तो शहर संक्रमण की चपेट में आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details