मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पलक झपकते ही जहरीले सांपों को अपने वस में कर लेता ये 'खतरों का खिलाड़ी' - विदिशा

विदिशा में एक शख्स मिनटों में जहरीले जानवरों को अपने बस में कर लेता है. वन विभाग के अधिकारी भी जरूरत पड़ने पर इसे मदद के लिए बुलाते हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 21, 2019, 11:02 PM IST

विदिशा। जानवरों के साथ करतब करने वाले कई लोगों के बारे में सुना और देखा होगा. लेकिन हम आज आपको सिरोंज के ऐसे शख्स से मिलवा रहे हैं जो एक से बढ़कर एक जहरीले और खतरनाक जानवरों को पलक झपकते ही काबू कर लेता है. युवक के करतब देख आप भले ही हैरान हों, लेकिन ये सच है विदिशा के सिरोंज में रहने वाला परवेज 20 सालों से जहरीले सांपो को पकड़ने का काम कर रहा है. परवेज जहरीले सांपों के अलावा कई मगरमच्छों को पकड़ चुका है.


परवेज को सांप और मगरमच्छ को पकड़ने में इस कदर महारत हासिल है कि कई बार वन विभाग को भी जरूरत पड़ती है तो वो परवेज की मदद लेता है.

चंद मिनट में जहरीले सांप को करता है वस में


एसडीओपी कार्यालय के पास एक जहरीला सांप पकड़ने के बाद यह शख्स चर्चाओं का विषय बना. हालांकि बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों के निकलने का खतरा ज्यादा ही रहता है. जब भी कभी कोई ऐसा मामला क्षेत्र में देखने को मिलता है तो परवेज को सूचना दी जाती है. सूचना मिलने के बाद परवेज तुरंत उसे को पकड़ लेता है. जिसके बाद वह पकड़े गए जानवरों को कहीं दूर जंगल में छोड़ देता है. परवेज के काम की तारीफ वन विभाग के अधिकारी भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details