विदिशा। एक चोर को चारी की वारदात को अंजाम देने के बाद अधिक पैसे खर्च करना भारी पड़ गया. जिसके चलते पुलिस ने आसानी से चोर को पकड़ लिया. दरअसल कुछ दिन पहले सिरोंज में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अधिक पैसा खर्च करना चोर के लिए पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - विदिशा
विदिशा जिले के सिरोंज में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कुछ दिन पहले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, और अधिक पैसे खर्च करने पर पुलिस को संदेह हुआ. जिससे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
![अधिक पैसा खर्च करना चोर के लिए पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार sironj-police-arrested-a-thief-in-vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9953163-thumbnail-3x2-i.jpg)
अधिक पैसा खर्च करना चोर को पड़ा भारी
अधिक पैसा खर्च करना चोर को पड़ा भारी
पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी कुछ दिन से अधिक पैसे खर्च कर रहा है. संदेह होने पर पुलिस ने उसकी आय के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू किया. जिसमें पता चला कि आरोपी के पास कोई आय का साधन नहीं है. संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 81 हजार रुपए बरामद किए हैं. साथ ही चोरी किए गए अन्य दस्तावेज भी आरोपी के पास से बरामद कर लिए हैं.
Last Updated : Dec 21, 2020, 4:03 PM IST