विदिशा।सिरोंज नगर में भले ही लॉकडाउन लगा हुआ है, पुलिस और प्रशासन अफसरों की ड्यूटी लगी है. लेकिन किसी को भी महामारी फैलने का थोड़ा सा भी डर नहीं है. लोग पुलिस की पूछताछ में कई बीमारियों का बहाना बनाकर निकल रहे हैं, तो कई दवा लेने की बात कहकर बाहर घूम रही है. आए दिन शहर सिरोंज में लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानें सील, लापरवाही बरतने पर और होगी सख्ती
विदिशा के सिरोंज में लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर तहसीलदार ने कई दुकानों को सील कर दिया. साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर वह लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन लापरवाही बरतने वालों पर धारा 188 लगाकर मामला दर्ज करेगा.
सिरोंज में लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर दुकानें सील की गई
लॉकडाउन के दौरान एक निश्चित समय पर खुलने वाली किराने की दुकानों, मेडिकल और सब्जी की दुकानों पर इतनी अधिक की भीड़ लगी है कि उसको प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हो रहा है.
बाजार में लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तहसीलदार ने जब भी हालत देखी तो आधे दर्जन दुकानें सील की गईं और लोगों को हिदायत दी कि प्रशासन लापरवाही बरतने वालों पर धारा 188 लगाकर मामला दर्ज करेगा.