विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के गुलाबगंज में बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए का है कि प्रदेश की जनता के बीच रहकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की छाती पर मूंग दलूंगा.
प्रदेश की जनता के बीच रहकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की छाती पर मूंग दलूंगा - शिवराज सिंह चौहान - vidisha, mp news
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साध.
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुझे भी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. लेकिन मैंने मना कर दिया और फैसला किया कि अपनी जनता के बीच रहकर कमलनाथ की छाती पर मूंग दलूंगा. आगे शिवराज ने कहा कि मैं दुबला पतला जरूर हूं, लेकिन कमजोर नहीं 'टाइगर अभी जिंदा है'. साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में घोटाला है. 2G, 3G, 4G और जीजा जी घोटाला किए.
पीएम के चेहरे को लेकर भी शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उनका कहना है कि कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री की दावेदारी करने वाले दर्जन भर लोग हैं. अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो रोज एक प्रधानमंत्री बनेगा रविवार को अवकाश रहेगा. शिवराज ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया है. आपका एक वोट दो काम करेगा पहला काम रमाकांत भार्गव के साथ मोदी को प्रधानमंत्री बनेगा. दूसरा कमलनाथ सरकार की अकल ठिकाने आ जाएगी.