विदिशा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने अनोखे अंदाज में जनता का अभिवादन किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा की जनता से अंतरआत्मा से प्यार करता हूं और जब तक सांस चलेगी यह लगाव बना रहेगा. जिसके बाद शिवराज सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट मांगें. साथ ही किसान कर्ज माफी को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
विदिशा: खास अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से की बीजेपी उम्मीदवार को वोट करने की अपील, देखें वीडियो - लोक सभा चुनाव
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट मांगे.
सीएम कमलनाथ के करीबों के घर पर छापे को लेकर शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 'कांग्रेस तेरी अजब गति चार माह में अरबपति'. उनका कहना है कि जनता को लुभाने के लिए सीएम कमलनाथ झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. सत्ता में आने के बाद 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन आज तक नहीं किया.
शिवराज सिंह का कहना है कांग्रेस कहती है कि मेरे भाई का कर्ज माफ हुआ है. जब मेरे भाई ने कर्ज लिया ही नहीं तो कर्ज माफ कैसे हो गया. साथ ही उन्होंने एक कहवात के साथ कर्ज माफी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज का कहना है कि 'पैसा न धेला भेलसा का मेला'. जब पैसा है ही नहीं तो कहा से होगा कर्जा माफ.