मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा के शरद शर्मा का सारे-गामा-पा के लिए चयन, मुंबई रवाना होने से पहले किया गया स्वागत - विदिशा न्यूज

विदिशा के गंजबासौदा के रहने वाले शरद शर्मा का चयन जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सारेगामापा शो के लिए हुआ है. मुंबई रवाना होने से पहले शरद का विदिशा में स्वागत किया गया.

विदिशा के शरद शर्मा का सारेगामापा के लिए चयन
विदिशा के शरद शर्मा का सारेगामापा के लिए चयन

By

Published : Oct 11, 2021, 7:10 PM IST

विदिशा।गंजबासौदा के शरद शर्मा का राष्ट्रीय चैनल के रिएलिटी शो के लिए चयन हुआ है. शरद शर्मा जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो सारेगामापा में चयनित हुए हैं. उनका एपिसोड 16 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा. इधर मुंबई रवाना होने से पहले विदिशा के विवेकानंद तिराहे पर कई सामाजिक संगठनों ने फूल-मालाओं से शरद का स्वागत किया गया.

विदिशा के शरद शर्मा का सारे-गामा-पा के लिए चयन

शरद के चयनित होने पर खुशी का माहौल

शरद शर्मा के चयनित होने पर शहर के लोगों में खुशी का माहौल है. विदिशा में शरद शर्मा का स्वागत करके सामाजिक संगठनों ने उनके जीतने की कामना की. शरद शर्मा इससे पहले गायन की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने गायन का कमाल दिखा चुके हैं. शहर का सिलेक्शन शो के टॉप 15 कंटेस्टेंट में हो चुका है.

अश्लील गानों पर हो रहा गरबा, शिवसेना ने जताई आपत्ति, कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर हो रहा उल्लंघन

मुंबई में करेंगे शो की शूटिंग

शो की शूटिंग के लिए शरद मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. यहां से हर हफ्ते प्रसारित होने वाले एपिसोड की शूटिंग करेंगे. मुंबई रवाना होने से पहले शरद ने समर्थन के लिए खुशी जताई और सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details