विदिशा की लटेरी में नगर पालिका प्रशासक एसडीएम तन्मय वर्मा द्वारा अनूठी पहल करते हुए वार्ड क्रमांक 11 और 12 में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया, इस मौके पर एसडीएम वार्ड में घूम-घूमकर लोगों की समस्याएं सुनी, और तत्काल उसका निराकरण किया, वहीं कोरोना के कहर के बीच लोगों को साफ सफाई से रहने के लिए जागरूक किया.
- SDM ने मौके पर ही समस्याओं का किया सामाधान
एसडीएम ने बताया कि इस तरह के चौपाल सभी वार्डों में आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि लोगों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके, चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ,साफ सफाई एवं अन्य समस्याएं लोगों ने बताई, इसी अवसर पर एसडीएम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में मिली अनियमितताओं के चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को फटकार लगाते हुए आगे से अनियमिता न मिलने के निर्देश दिए, इस चौपाल कार्यक्रम में नगरपरिषद लटेरी के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.