विदिशा। मौसम विभाग ने कई जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिले में भी लगातार बारिश को देखते हुए विदिशा को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. बारिश को देखते हुए लटेरी में एसडीएम तन्मय वर्मा ने विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य एजेंडा वर्तमान में भारी बारिश की चेतावनी से होने से बाढ़ नियंत्रण के संबंध में था.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - SDM Tanmay Verma
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद लटेरी में भारी बारिश की चेतावनी से आने वाली बाढ़ को लेकर एसडीएम ने बैठक कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
लटेरी क्षेत्र की विभिन्न नदियों पर पहले से बाढ़ नियंत्रण की तैयारी करने के लिए विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है. इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार के साथ सभी थाना प्रभारी और जनपद पंचायत, नगर पालिका के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ के हालात बनने पर तत्काल नदी, नालों पर बने पुलों पर बैरिकेटिंग कर संयुक्त रूप से राजस्व पुलिस से समन्वय कर कार्रवाई की जाए.