विदिशा। एक जून से अनलॉक की बढ़ती संभावनाओं के बीच कृषि उपज मंडी शुरू होने की संभावना बढ़ती जा रही है. अनाज तिलहन संघ के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में सामूहिक रूप से कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. एसडीएम (SDM) गोपाल वर्मा ने कहा कि व्यापारियों, हम्मालों और मजदूरों को भी टीका लगाने की योजना है. अगली जो भी छुट्टी पड़ेगी, उसमें हम्मालों को टीका देने की योजना बनाएंगे.
मंडी में व्यपारियों का टीकाकरण जारी
एसडीएम (SDM) ने आगे कहा कि सोमवार को मंडी में व्यपारियों को टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है. 45 दिन के बाद मंडी मंगलवार से शुरू होने वाली है. व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंडी में 45 साल और 18 साल से अधिक लोगों को भी टाकी लगाए जा रहे हैं. हम्मालो को भी टीका लगाने की योजना है. अगली जो भी छुट्टी पड़ेगी, उसमें हम्मालो की योजना बनाएंगे.