विदिशा। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की परिस्थितियों को करीब से देखने के बाद विदिशा के गंजबासौदा की बेटी सृष्टि सोनी आखिरकार घर लौट आई है. सृष्टि ने बताया कि, जब बमबारी हो रही थी तब वह तीन बॉर्डर क्रॉस करके कैसे यहां तक पहुंची. सृष्टि बतातीं हैं कि, उन्हें एक रात एयरपोर्ट पर भी गुजारनी पड़ी. इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.
लगातार जारी है गोलाबारी
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में से विदिशा के बासोदा की छात्रा सृष्टि सोनी गुरुवार को विदिशा पहुंची. सृष्टि ने बताया कि, जिस जगह पर वह यूक्रेन में रह रही थी, वहां लगातार गोलाबारी हो रही थी, बम फेंके जा रहे थे.
सिंधिया ने 'हाथ थामकर' की मदद
सृष्टि बतातीं हैं कि, मैनें तीन बॉडर क्रॉस करके एयरपोर्ट पहुंची जहां उन्हें एक दिन और रात गुजरनी पड़ी. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और वापस भारत लाने का वादा किया. जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन से मुझे दिल्ली पहुंचाने में पूरी फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई. खास बात यह है कि, यूक्रेन से आई सृष्टि को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद हाथ थामकर सीट तक ले गए.