विदिशा। जिले के निजी स्कूल शिक्षण संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. निजी शिक्षक संघ ने कहा कि लॉकडाउन के चलते जो लोग आरटीआई में काम कर रहे थे उन्हें आज तक वेतन नहीं मिल सका है. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. शिक्षक चाहते हैं कि सरकार अब उन्हें आर्थिक पैकेज देकर थोड़ी राहत दे.
विदिशा में शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल शिक्षण संघ ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन - vidisha news
शिक्षण संघ ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. वहीं जिन लोगों का वेतन रुका हुआ है उन लोगों को जल्द से जल्द वेतन दिलवाने की मांग की गई है. शिक्षक संघ ने बताया जो लोग निजी स्कूलों में पढ़ा रहे थे अब वो शिक्षक पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं.
स्कूल शिक्षण संघ ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षकों को एक नहीं बल्कि कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सारे स्कूल बंद होने से पढ़ाई भी पिछड़ रही है हम लोग ऑनलाइन की मदद से बच्चों को शिक्षा देकर पढ़ाई जारी रख रहे हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई में नुकसान ना हो.
शिक्षण संघ ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. वहीं जिन लोगों का वेतन रुका हुआ है उन लोगों की जल्द से जल्द वेतन दिलवाने की मांग की गई है. शिक्षक संघ ने बताया जो लोग निजी स्कूलों में पढ़ा रहे थे अब वो शिक्षक पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. यह किसी एक जगह की परेशानी नहीं बल्कि पूरे जिले में यही हालात हैं.