विदिशा। उदयपुर में छात्र अपने ही शिक्षक के खिलाफ लामबंद होते नज़र आए. मंगलवार को विदिशा के उदयपुरा में सैकड़ों छात्र सड़क पर आ गए. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कुछ सरकारी सिस्टम की खामियों से तो, कुछ छात्र स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों से नाराज हैं.
अपने ही शिक्षक के खिलाफ छात्र हुए लामबंद, कहा- जब तक नहीं आते कोई बच्चा अटेंड नहीं करेगा क्लास - विदिशा न्यूज
विदिशा के उदयपुरा में स्कूली बच्चों ने अपने ही शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बच्चों का कहना है कि जब तक शिक्षक नहीं आतें हैं तब तक वे क्लास अटेंड नहीं करेंगे.
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से स्कूल शुरू हुए तब से आज तक उनकी क्लास लेने एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे. कुछ शिक्षक जिला मुख्यालय से आते हैं पर क्लास लेने वे भी नहीं आते. शिक्षक के साथ स्कूल प्रचार्य भी नदारत रहते हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि कई बार उन्होंने आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
छात्रों का कहना है वह इस बात की जानकारी स्कूल प्रचार्य को भी दे चुके हैं. कोई सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा छात्रों ने कहा है कि जब तक स्कूल में कोई शिक्षक नहीं आ जाता है, तब तक कोई बच्चा क्लास अटेंड नहीं करेगा. बता दें उदयपुर के सरकारी स्कूल में सैकड़ों बच्चों पर एक मात्र शिक्षक हैं. वो भी क्लास से नदारद रहते हैं. शिक्षक इन सबका जिम्मेदार शिक्षकों के ट्रांसफर को मानते हैं. उनका कहना है कि जो शिक्षक इस स्कूल में तैनात थे, उनके ट्रांसफर कर दिए गए है. इस वजह से शिक्षक नहीं आ रहे हैं. जो बचे हैं उनकी ड्यूटी लगी है.