विदिशा। इस समय कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. ऐसे हर कोई अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. शमशाबाद के एक स्कूल संचालक ने भी इसी कड़ी में मजदूरों को खाना खिलाया. बता दें कि देर रात राजस्थान से 92 मजदूर आए थे, जिनके खाने की व्यवस्था नहीॆ हो पाई थी. जिसकी जानकारी लगते ही स्कूल संचालक ने उनकी मदद की.
विदिशा : राजस्थान से आए मजदूरों को स्कूल संचालक ने करवाया भोजन
विदिशा जिले के शमशाबाद में देर रात राजस्थान से आए मजदूरों के भोजन की व्यवस्था नहीॆ हो पाई थी. जिसकी जानकारी लगते ही स्कूल संचालक धनेश पाठक ने खाना बनाकर मजदूरों को भोजन करवाया.
देर रात राजस्थान से आए मजदूरों को स्कूल संचालक ने करवाया भोजन
बता दें कि स्वामी विवेकानंद स्कूल शमशाबाद के संचालक धनेश पाठक लॉकडाउन के दौरान निरंतर अपने स्कूल में भोजन कराकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वहीं राजस्थान से देर रात शमशाबाद आए मजदूरों के रात्रि के भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाई थी. जिसकी जानकारी लगते ही स्कूल संचालक धनेश पाठक ने तत्काल अपने साथियों के साथ खाना बनाकर भूखे मजदूरों को रात्रि में भोजन करवाया.