विदिशा। पुराने भवन के मरम्मत के नाम पर सरपंच चार लाख रुपये डकार गया. विदिशा जिले के सिरोंज जनपद क्षेत्र के अमीरगंज ग्राम पंचायत का मामला है. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कई बार विभाग के आला अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सामुदायिक भवन निर्माण के नाम पर चार लाख डकार गये जिम्मेदार, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
सिरोंज के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते रहे हैं, लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं, ऐसा ही एक मामला सिरोंज जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमीरगंज में सामने आया है, जहां विधायक निधि से मिलने वाली चार लाख की राशि को पंचयातकर्मी डकार गये.
सामुदायिक भवन
यह है मामला-
- सिरोंज जनपद क्षेत्र के अमीरगंज ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया 4 लाख का घोटाला.
- सामुदायिक भवन निर्माण के नाम पर विधायक निधि से मिली थी राशि.
- सामुदायिक भवन के नाम पर पुराने भवन का मरम्मत कराकर सरपंच व पंचायतकर्मियों ने हजम कर ली राशि.
- ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई.