विदिशा। नायब तहसीलदार द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित पटवारी के समर्थन में सरपंच संघ उतर आया है. सरपंच संघ एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पटवारी को बहाल करने की मांग की है. सरपंच संघ ने पटवारी को बहाल न करने पर उग्र अंदोलन करने की चेतावनी दी है.
निलंबित पटवारी के समर्थन में आया सरपंच संघ, बहाल करने की मांग - vididha news
सरपंच संघ ने सिरोंज में निलंबित पटवारी के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बहाल करने की मांग की है.
बता दें कुछ दिनों पहले नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह सिंघला ने किसान से जमीन का बंटवारे करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत देने में असमर्थन किसान ने अपनी भैंस नयाब तहसीलदार की कार से बांध दी थी. मामला सामने आने पर सीएम कमलनाथ ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को विदिशा अटैच कर दिया था और पटवारी सुनील यादव को निलंबित कर दिया था. बता दें इस मामले में किसान ने भी पटवारी को बेकसूर बताया था.
इस मामले में पटवारी संघ ने भी विरोध प्रदर्शन कर पटवारी को बहाल करने की मांग की थी. लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. जिसके बाद सरपंच संघ ने एक बार फिर पटवारी को बहाल करने की मांग की है. साथ ही नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह सिंघला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.