विदिशा। जिले के गंजबासौदा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आटासेमर ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेंद्र दांगी ने बीजेपी विधायक लीना जैन के पति संजय जैन पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इन्ही आरोपों को लेकर सरपंच ने एसडीएम और जनपद सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा है.
सरपंच का आरोप, BJP विधायक के पति ने दी जान से मारने की धमकी - Sarpanch Bhupendra Dangi submitted memorandum
गंजबासौदा तहसील के आटासेमर गांव के सरपंच ने बीजेपी विधायक के पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंच भूपेंद्र दांगी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीएम और जनपद सीइओ को ज्ञापन भी सौंपा.
सरपंच ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में सरपंच भूपेंद्र दांगी द्वारा आरोप लगाया गया है कि बीते 3 महीनों से विधायक लीना जैन के पति द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही साथ आटासेमर ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच कराने की धमकी भी दी जा रही है. ग्राम पंचायत आटासेमर के सरपंच भूपेंद्र ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन देने के दौरान सरपंच के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.