मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच पति हत्याकांड: मुरवास जाने पर अड़े कांग्रेसी, विधायक समेत कई गिरफ्तार - मुरवास जाने के लिए अड़े कांग्रेसी

विदिशा में 18 मार्च को हुए सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की हत्या के मामले में विधायक शंशाक भार्गव समेत 31 कांग्रेसी को एसपी एडिशनल की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Congressmen adamant on going to Moorwas
मुरवास जाने पर अड़े कांग्रेसी

By

Published : Mar 24, 2021, 6:51 PM IST

विदिशा। मुरवास में 18 मार्च को हुई दलित सरपंच पति संतराम की हत्या ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. पुलिस ने एहतियातन यहां पर कर्फ्यू लगाया हुआ है. इसी बीच मुरवास जाने को अड़े विदिशा के विधायक शशांक भार्गव को एसपी एडिशनल की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया है. विधायक के साथ लगभग तीन दर्जन कांग्रेसी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

विदिशा विधायक शंशाक भार्गव
  • मुरवास जाने पर अड़े विधायक शशांक भार्गव

विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर वह, पूर्व विधायक निशंक जैन और प्रदेश सचिव सुभाष बोहत के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई थी. कमेटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुरवास पहुंची, लेकिन वहां मौजूद एसपी एडिशनल एसपी और भारी पुलिस बल ने उन्हें कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के अंदर जाने नहीं दिया. विधायक शशांक भार्गव और कांग्रेसी जन मृतक के घर जाने और वर्ग विशेष के क्षतिग्रस्त मकानों को देखना चाहते थे. भार्गव ने ये भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद धारा- 144 लगाई गई है, लेकिन भाजपा के गुंडों ने गरीबों के घर जला दिए, सिरोंज विधायक की मौजूदगी में जो कुछ भी हुआ वो वीडियो में है. पुलिस ने भाजपाइयों को गिरफ्तार न करके निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है. हम उसी का विरोध कर रहे हैं.

  • बीजेपी के गुंडों ने गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने एकतरफा मामला बताया

भार्गव ने बताया कि यह मामला शांत हो गया था, लेकिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कुछ गुंडों ने आकर गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने एक तरफा मामला करके इसे अलग मोड़ दे दिया. पुलिस ने दोषियों को नहीं पकड़ा और निर्दोषों को पकड़ लिया है. हम ने एसपी से यही कहा है कि वीडियो की जांच की जाएं, जिसमें एक जनप्रतिनिधि पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां दिया और एक समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ भी नारेबाजी करना आपत्तिजनक नहीं घोर आपत्तिजनक है.

संतराम की हत्या के विरोध में उतरे BJP-VHP-दलित महासंघ

  • वन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई थी हत्या

सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की 18 मार्च को दिन दहाड़े ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया था. कर्फ्यू लगे हुए मंगलवार को 3 दिन गुजर चुके हैं. हालांकि, गांव में माहौल अब ठीक है, लेकिन फिर एहतियात के तौर पर कर्फ्यू जारी है. वहीं पुलिस ने अभी तक 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details