मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा की सीमाओं पर लगाई गई सैनिटाइजर मशीन - sanitizer machines installed

विदिशा जिले की सीमाओं पर सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है. यदि कोई व्यक्ति इमरजेंसी में विदिशा आता है तो पहले उसे इस मशीन में पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.

sanitizer machines
सीमाओं पर लगी सैनेटाइजर मशीन

By

Published : Apr 23, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 6:13 PM IST

विदिशा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसके तहत जिले की सीमा पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. वैसे तो बाहरी व्यक्ति का जिले में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंध है, लेकिन कोई मरीज या बहुत ही इमरजेंसी में विदिशा आता है तो पहले उसे इस मशीन में पूरी तरह सैनिटाइज होना होगा.

सीमाओं पर लगी सैनेटाइजर मशीन

अब सैनिटाइजर मशीन से होते हुए ही लोगों को जिले में प्रवेश मिलेगा. ये मशीन विदिशा-सांची की सीमा पर लगाई गई है. ये सीमा चार जिलों को जोड़ती है. इस बाइपास रोड पर प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस फोर्स और डॉक्टर मौजूद रहेंगे. यहां पुलिस के बैरिकेट्स लगाए गए हैं. हर आने-जाने वाली गाड़ी की बारीकी से चेकिंग की जाएगी.

बेवजह काम के लिए आए लोगों के सीमा पर से ही लौटा दिया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति जिले में जाता है तो उसे सैनिटाइज कर, डॉक्टरों की टीम से जांच कराने के बाद ही आगे जा सकेगा. तहसीलदार पारुल चौधरी ने बताया कि जिले में संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है. जो मरीज हैं, केवल उन्हीं को यहां से जाने दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 23, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details