मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता प्रेरक कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, कलेक्टर से लगाई गुहार - cm kamalnath

विदिशा में स्वच्छता प्रेरक कर्मचारियों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से उनके परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. प्रेरक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Sanitation workers urge collector for salary
स्वच्छता प्रेरक कर्मचारियों ने वेतन के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार

By

Published : Feb 5, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 4:53 PM IST

विदिशा। कमलनाथ सरकार बेशक राज्य के हर गांव को स्वच्छ बनाने के तमाम दावे क्यों न कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. घर- घर जाकर स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले स्वच्छता प्रेरक कर्मचारी खुद वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने राज्य सरकार से वेतन देने की मांग की है.

स्वच्छता प्रेरक कर्मचारियों ने वेतन के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार

ग्राम पंचायत इन कर्मचारियों के मुताबिक उनकी नियुक्ति 2017 में हुई थी. तब से लेकर आज तक तमाम कर्मचारी हर ग्राम को स्वच्छ बनाने का काम कर रहे हैं. पिछले चार महीने ने इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. स्वच्छता प्रेरक कर्मचारियों के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि, सभी जगह सूचना देने के बाद भी आज तक हमे मानदेय नहीं मिला है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details