विदिशा। गंजबासौदा के रेत व्यवसायी और जिलेभर में रेत का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने आज एक सराहनीय कदम उठाते हुए कलेक्टर डॉ. पंकज जैन को लगभग एक लाख रुपए की कीमत की 160 पीपीई किट दान की है.
रेत व्यापारियों ने कलेक्टर को दान की पीपीई किट, 51 हजार किेए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान - gunjbasoda mla leena jain
कोरोना से बचने के जिले के रेत व्यवसायियों ने कलेक्टर डॉ.पंकज जैन को एक लाख रुपए की कीमत के 160 पीपीई किट दिए हैं. साथ ही व्यापारियों ने विधायक को भी 51000 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए दिए हैं.
रेत व्यापारियों ने कलेक्टर को दान की पीपीई किट
वहीं व्यापारियों के द्वारा गंजबासौदा विधायक लीना जैन को भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने 51 हजार रुपए की राशि दी गई. रेत व्यवसायियों ने संकट की घड़ी में कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को यह किट प्रदान कर एक सराहनीय कदम उठाया है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन भाजपा नेता देवेंद्र यादव , युवा नेता अम्मू यादव मौजूद रहे .