विदिशा। जिले से मात्र 10 किमी दूर स्थित सांची अपने बौद्ध स्तूपों के लिए प्रसिद्ध है. यह यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल में शामिल है. विश्व प्रसिद्ध सांची स्तूप प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. इन स्तूपों को शांति, प्रेम और विश्वास का प्रतीक कहा जाता है. जिसका निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था. इस स्तूप पर बनी कलाकृतियों को देखने देश- विदेश से पर्यटक आते हैं. सांची से मिलने वाले अभिलेखों में इस स्थान को काकनादबोट नाम से दर्शाया गया है.
सांची स्तूप का निर्माण मौर्य सम्राट ने तीसरी सदी के मध्य में करवाया था. इस स्तूप को लेकर ऐसा माना जाता है, कि इसका निर्माण अशोक ने अपनी पत्नी के सांची में रहने की वजह से करवाया था. कहा जाता है कि चौदहवीं सदी से लेकर 1818 तक जनरल टेलर के इस स्तूप के खोजे जाने तक सांची लोगों की जानकारी से दूर था. जिसके बाद सर जॉन मार्शल के नेतृत्व में 1912 से लेकर 1919 तक सांची की मरम्मत कराई गई थी, साथ ही संग्रहालय का निर्माण कराया गया था.