विदिशा। जिले में रविवार को साहू सामज के द्वारा संत शिरोमणि कर्मा देवी जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस जंयती के अवसर पर सैकड़ों की तादाद में लोग रैली में शामिल हुए. इस भव्य शोभायात्रा को शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई. वहीं आगामी 7 अप्रैल को आने वाली झूलेलाल जयंती के लिए सिंधी समाज ने भी रैली निकाली.
विदिशा: साहू सामज ने ढोल नगाड़ों के साथ मनाई कर्मा देवी जयंती
साहू सामज के द्वारा संत शिरोमणि कर्मा देवी जयंती धूमधाम से मनाई गई. ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते और नारों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर यह रैली निकाली.
बता दें साहू सामज ने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते और नारों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर यह रैली निकाली. इस मौके पर रविवार को साहू समाज की धर्मशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें समाज के अन्य कार्यक्रम की शुरुआत हो सकेगी. साहू समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश साहू ने बताया कर्मा जयंती हर साल शहर में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. इस रैली में शहर के साथ साथ आस-पास के ग्रामीण भी शामिल होने आते हैं.
वहीं दूसरी ओर सिंधी समाज ने भी आज आगामी झूलेलाल जयंती के लिए वाहन रैली निकाली. जहां दो-दो की कतारों के सांथ बड़ी संख्या में सिंधी समाज शामिल हुआ. इनकी यह रैली माधवगंज से शुरू होकर सिंधी धर्मशाला पहुंची जहां झूलेलाल जयंती मनाने की रूपरेखा तैयार की गई.