विदिशा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. साधना सिंह चौहान हर साल गणेश उत्सव पर इस मंदिर में जरूर आती हैं. इन 10 दिनों के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होते हैं.
सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह पहुंची बाढ़ वाले गणेश मंदिर, आरती में हुईं शामिल - बाढ़ वाले गणेश मंदिर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.
बता दें कि इस मंदिर के निर्माण में शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है. विदिशा में यह मंदिर बेतवा नदी घाट पर बना हुआ है, जिले भर के लोगों के लिए ये मंदिर आस्था का केंद्र है. इसके साथ ही मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूरे परिवार की काफी आस्था इस मंदिर में है.
बताया जाता है कि, जब-जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कोई विपत्ति आती है, तब-तब सीएम शिवराज बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भगवान की शरण लेने पहुंच जाते हैं. गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह का पूरा परिवार हर गणेश उत्सव में यहां भगवान गणेश की आरती में शामिल होता है.