बैतूल/विदिशा। परमाणु हमले की आशंका के बीच रूस और यूक्रेन की जंग अब अपने आठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. अब रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं. अब उसका निशाना खासतौर पर खारकीव शहर है, जहां वह भारी बमबारी कर रहा है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय छात्रों की वतन वापसी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया पहुंचे. वहां उन्होंने गंजबासौदा की छात्रा सृष्टि सोनी सहित अन्य छात्राओं से चर्चा की.
बिजनेस क्लास से आई सृष्टि
सिंधिया ने छात्राओं से खाने-पीने के इंतजामों की जानकारी लेते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि अब वे सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि- "चिंता मत करो, मैं आ गया हूं. सबकी भारत वापसी के बाद ही मैं यहां से वापस जाऊंगा". सिंधिया ने सृष्टि सहित अन्य छात्र-छात्राओं को फ्लाइट से भारत के लिए रवाना किया. सृष्टि से सिंधिया के चर्चा के बीच उन्हें मालूम हुआ की सृष्टि के पैर में कुछ दिक्कत है. उनके पैर में दिक्कत होने से सिंधिया ने उन्हें और एक अन्य छात्रा को बिजनेस क्लास में शिफ्ट करा दिया. जिससे वह आराम से लम्बा सफर कर सके. सृष्टि खुश है और भारत सरकार को धन्यवाद दे रही है.