विदिशा।जिले की एक छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में पढ़ाई कर रही है. वह यूक्रेन से भारत आना चाहती है, लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में परेशान मां ने बेटी को वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाने के लिए सीएम हेल्पलाइन में कॉल कर मदद मांगी. सीएम हेल्पलाइन से ऐसा जवाब मिला जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
महिला ने सीएम हेल्पलाइन से मांगी मदद मिला बेतुका जवाब सीएम हेल्पलाइन का बेतुका जवाब
सीएम हेल्पलाइन ने मां से कहा कि अगर कोई मध्यप्रदेश का मामला है तो कॉल कीजिए. यह यूक्रेन का मामला है, इसलिए यूक्रेन के थाने में ही इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइये. बेटी को लेकर चिंतित मां को जब यह जवाब मिला तो और वह चिंता में पड़ गई. रूस और यूक्रेन के बीच तेजी से युद्ध के हालात बनते जा रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन की विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को लेकर परिजन परेशानी में हैं.
बेटी की सलामत वापसी की राह देख रही है मां यूक्रेन से भोपाल लौटे हर्षित ईटीवी भारत से बोले- हर पल सता रहा था डर, घर लौटने की थी बेचैनी
एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं सृष्टि
सृष्टि की वैशाली विस्टन विदिशा के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं. उनकी बेटी सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है. सृष्टि का अभी 5th सेमेस्टर चल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालातों को देखते हुए मां वैशाली बेहद परेशान हैं. वह बेटी की जल्द से जल्द वापसी की राह देख रही हैं.
सृष्टि की मां परेशान
सृष्टि की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी को युद्ध भरे माहौल से निकालने की कोशिश में लगी है. कई बार अधिकारियों से बात करना चाही, लेकिन बात नहीं हो पाई. आखिरी उम्मीद समझकर सीएम हेल्पलाइन में बात की. वहां से मिले जवाब ने भी उनकी चिंताएं और बढ़ा दीं.
कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायत हो उसका तुरंत निराकरण किया जाए. महिला को मिला जवाब सीएम हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़ा कर रहा है. अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है.