विदिशा। ग्रामीण परिवहन नीति के तहत विदिशा के 76 ग्रामीण अंचलों का चयन हुआ है. इससे लगभग 4 लाख 70 हजार से अधिक ग्रामीणों को सुगम एवं सस्ती परिवहन नीति का फायदा मिलेगा. इस नीति के तहत छोटे परिवहन साधनों को चुना गया है. ग्रामीण मार्गों पर 8 सीटर एवं 20 सीटर वाहनों के लिए ट्रांसपोर्ट संचालकों को अनुमति प्रदान की गई है. इन्हें ऐसे मार्गों पर परमिट नहीं लेना पड़ेगा, बल्कि उन्हें सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में भी सहयोग प्रदान करेगी.
70 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खासतौर विदिशा जिले के 70 गांवों को ग्रामीण परिवहन नीति से जोड़ा है. इसके तहत 1513 किलोमीटर सड़क मार्ग के गांवों को अटल बिहारी वाजपयी सुशासन नीति के तहत फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने माना है कि पहले प्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम संचालित होता आया है, लेकिन उसे बंद कर दिया गया है. इस वजह से विदिशा जिले के ग्रामीणों को सस्ती एवं सुगम यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री के मुताबिक अब इस नीति के तहत सस्ती परिवहन नीति लोगों के लिए फायदेमंद होगी और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में यात्रा सस्ती भी होगी. इसके मद्देनजर विदिशा जिले के जिला परिवहन अधिकारी ने मोटर संचालकों को इस नीति से अवगत कराया है.