मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTO अधिकारी ने ड्राइवर के साथ की किया अभद्र व्यवहार, सीसीटीवी में घटना केद - विदिशा खबर

विदिशा में अपनी धौंस दिखाते हुए आरटीओ विभाग के अफसरों ने चेकिंग के दौरान एक ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया. मामले की पूरी घटना सीसीटीवी में केद हो गई.

RTO officer carrying out vehicle checking in abusive language in Vidisha
एक्शन मूड में आरटीओ अधिकारी

By

Published : Dec 1, 2019, 12:02 AM IST

विदिशा। जिले में सत्ता बदलते ही आरटीओ विभाग के अफसरों के मिजाज भी अपने बदलते दिखाई दे रहे हैं. आरटीओ साहब बदलते वक्त के साथ एक्शन मोड में नज़र आ रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब चेंकिग के दौरान आरटीओ विभाग के अधिकारी ने एक ड्राइवर से अभद्र भाषा का उपयोग करते नजर आये.

RTO अधिकारी ने ड्राइवर के साथ की किया अभद्र व्यवहार

एक ड्राइवर को अपनी गाड़ी के अंदर बैठा दिया. दूसरे आरटीओ सरकारी काम मे बाधा डालने की धमकी भी देते नजर आए. दरअसल विदिशा सहित रायसेन और सीहोर के तीनों आरटीओ मिलकर संयुक्त रूप से वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच एक रेत का डंपर पकड़ जाता है. जिसके बाद पता चलता है रेत का डंपर एक बीजेपी नेता का है.

मामला सामने आने के बाद आरटीओ अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर के साथ नोकझोंक शुरु कर दी. आरटीओ अधिकारी ने धौंस दिखाते हुए हाथ से कागज छुड़ाया और एफआईआर करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा भी की. यह पूरा मामला वहा लगे सीसीटीवी में केद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details