कोरोना काल में देवदूत बने RSS कार्यकर्ता, फ्री में बांट रहे गिलोय की जड़ - coronavirus in vidisha
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गिलोय की जड़ों को लाकर लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं.
विदिशा। कोविड-19 के मरीजों को लेकर अधिकतर विशेषज्ञों का कहना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो तो मरीज इस बीमारी से आसानी से लड़कर जीत सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनकी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गिलोय की जड़ों को लाकर लोगों को वितरित कर रहे हैं. इसके साथ ही वे काढ़ा तैयार करने का उपाय भी बता रहे हैं. जिससे शरीर रोग से लड़ने के लिए मजबूत होता है.