विदिशा। विदिशा में अज्ञात आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सिविल लाइन क्षेत्र में जालोरी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक कर्मचारी अनिल कुशवाह एटीएम चौराहे स्थित एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे. दोपहर के समय लंच होने के कारण वो पैसों से भरे बैग को लेकर बाहर आ गए. इसी दौरान एक बदमाश ने अनिल से बैग छीन लिया और बाइक से फरार हो गया. बाइक सवार के पीछे अनिल कुशवाह कुछ देर तक दौड़ा, लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं पाया.
पेट्रोल पंप कर्मी से दिन दहाड़े लाखों की लूट, रुपयों से भरा बैग छीनकर भागा बदमाश - एसपी विनायक वर्मा
विदिशा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एटीएम चौराहे पर दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीन बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही.
कर्मचारी से लूट
मामले की जानकारी लगते ही एसपी विनायक वर्मा, एसपी संजय साहू सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्ठल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा. एसपी ने दावा किया है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बैग में 1 लाख 80 हजार रुपए थे.