मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Accident Vidisha MP : विदिशा में जानलेवा साबित हो रहे सड़क के गड्ढे, हादसे में छठी कक्षा की छात्रा की मौत - विदिशा शहर में गड्ढे जानलेवा

विदिशा में कोचिंग से पढ़कर साइकिल से घर वापस आ रही छात्रा की सड़क पर गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. पुलिया के पास सड़क पर गड्डे में गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. (Road potholes proving fatal in Vidisha) (Sixth grade student died in accident)

Road potholes proving fatal in Vidisha
जानलेवा साबित हो रहे सड़क के गड्ढे

By

Published : Jul 13, 2022, 11:47 AM IST

विदिशा।शहर में गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. कोचिंग से पढ़कर साइकिल से अपने घर जा रही बच्ची की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. छात्रा ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती थी. बस स्टैण्ड के पास रहने वाले 13 साल की श्रेया चौबे पुत्री सावंत चौबे दोपहर के समय कोचिंग पढ़ने नंदवाना गई थी. कोचिंग के बाद वह साइकिल से घर वापस आ रही थी. इसी दौरान वह गड्ढे में गिर गई.

आसपास के लोगों ने उठाया :बाजार में सड़क पर बनी पुलिया के पास गड्ढे में छात्रा साइकिल सहित गिर गई. इससे उसके पेट और सिर में गंभीर चोटें आईं. श्रेया वहीं पर बेहोश हो गई.आसपास खड़े लोगों ने उसे उठाया. दूसरी साइकिल से आगे चल रही श्रेया की बहन ने परिजनों को सूचना दी. परिजन उसे बेहोशी की हालात में मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

बेकाबू होकर पलटी मजदूरों से भरी पिकअप, एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

शहर में कई बेतरतीब पुलिया :शहर में ऐसी बेतरतीब पुलिया बनाई गई हैं, जो बारिश में जानलेवा साबित हो रही हैं. लोगों का कहना है कि सड़कों पर व्यवस्थित पुलियों का निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके चलते यह हादसा हुआ. बच्ची की मौत से शहरवासियों में रोष व्याप्त है. (Road potholes proving fatal in Vidisha) (Sixth grade student died in accident)

ABOUT THE AUTHOR

...view details