विदिशा। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सामने समस्याओं का जाहिर होना जरूरी है. विदिशा की लटेरी में बीते सात सालों से बाइपास रोड का निर्माण चल रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है. लिहाजा स्थानीय नागरिक आज भी धूल भरी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं तो भारी वाहनों को भी खासी परेशानी होती है.
टेंडर के सात साल बाद भी नहीं बना रोड, आज भी धूल भरी सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग - लोकसभा चुनाव,
सड़क के निर्माण के लिए सन 2012-13 में टेंडर जारी किया गया था. उस समय से आज तक इस रोड में सिर्फ 25% काम ही हो पाया है, जबकि टेंडर हुए करीब 7 साल होने वाले हैं. यह सड़क करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जानी है जिसमें अब तक करीब 60 लाख रुपये निकाले जा चुका है.
road
इस मामले में नगर पालिका और ठेकेदार की लापरवाही साफ नजर आ रही है. क्योंकि 7 साल में रोड न बनने के बाद भी नगर पालिका ने ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं जब नगर पालिका सीएमओ से इस मामले में बात की गई तो वह अपना बचाव करते नजर आए.