मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस, विदिशा में बाइकों की भिड़ंत, 1 की मौत, दो घायल

इंदौर और विदिशा में सड़क हादसे हुए हैं जिसमें एक की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हैं. इंदौर में एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, वहीं विदिशा जिले में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई.

Ambulances overturned in Indore,
इंदौर में अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस

By

Published : Jul 12, 2020, 11:23 AM IST

इंदौर/विदिशा। इंदौर में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं विदिशा के सिरोंज में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

इंदौर में एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

इंदौर में अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने एंबुलेंस में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक देर रात एक एंबुलेंस इंदौर से सिमरोल के बड़वाह की ओर जा रही थी. इसी दौरान भेरु घाटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. एंबुलेंस को पलटा हुआ देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ियां रोक कर पहले एंबुलेंस को ठीक किया. जब लोगों ने देखा कि एंबुलेंस का ड्राइवर गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है, तो उसे बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

विदिशा में दो बाइकों की टक्कर

योगेंद्र सिंह दांगी, थाना प्रभारी, सिरोंज

विदिशा के सिरोंज में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार ने दूसरी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए विदिशा रेफर किया गया है. घटना गरेठा रोड पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details