मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM पर कालिख पोतने का मामला, राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - SDM पर कालिख

छिंदवाड़ा जिले के चोराई में कांग्रेस नेता ने एसडीएम पर कालिख पोत दी थी, जिसके बाद जिले के सभी राजस्व अधिकारी मैदान में आ गए हैं. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Revenue officers descended on the ground to protest against the soot on SDM
एसडीएम पर कालिख पोतने के विरोध में ,राजस्सव अधिकारी उतरे मैदान में, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 22, 2020, 12:24 PM IST

विदिशा। छिंदवाड़ा जिले के चोराई में एसडीएम पर एक कांग्रेस नेता ने कालिख पोत दी थी, अब ये मामला गरमाने लगा है. कालिख पोतने के विरोध में जिले भर के राजस्सव अधिकारी मैदान में उतर आए हैं और विरोध जाहिर करते हुए दो दिन की हड़ताल का एलान कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पंकज जैन को ज्ञापन सौंपा है.

अधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि, इस करतूत की सभी लोग कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. सभी अधिकारी हमेशा लोगों की सेवा के लिए रहते हैं, कोरोना के दौरान भी परिवार को छोड़कर काम कर रहे हैं और उसके विपरीत कालिख पोती जा रही है, ऐसी घटना अधिकारियों का मनोबल गिराती हैं.

इस दौरान तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि, इस तरह की घटना से किसी एक अधिकारी का नहीं, बल्कि फील्ड में जितने भी अधिकारी काम कर रहे हैं, सभी का मनोबल गिरता है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. वहीं राजस्व अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details